श्री धूनिवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट खंडवा एक पब्लिक ट्रस्ट है जो की श्री दादाजी धाम
के सञ्चालन एवं व्यवस्था हेतु निर्मित हुआ .
श्री दादाजी आश्रम १९६० तक प्रायवेट आश्रम के रूप से संचालित हुआ एवं १९६१ से लोक न्यास
के रूप में संचालित है
श्री छोटे दादाजी के फाल्गुन सुदी पंचमी तदनुसार दिनांक ५ फ़रवरी १९४२ को समाधिस्थ होने
पर उनके परम भक्त स्वामी चरणानन्द जी महाराज ने सर्वराकार के रूप में इस आश्रम का संचालन
१९६१ तक किया. वर्ष १९६१ में श्री स्वामी चरणानन्द जी महाराज एवं प्रशासन की सहमति
से न्यायालीन आदेश पर यह आश्रम “श्री धूनिवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट खंडवा”
के नाम से रजिस्टर हुआ.
ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन क्रमांक ३१६/१९६१ है.
श्री चरणानन्द जी महाराज इस ट्रस्ट के प्रथम वर्किंग ट्रस्टी नियुक्त हुए. इस रजिस्टर्ड
ट्रस्ट में वर्किंग ट्रस्टी सहित कुल ११ ट्रस्टी हैं.
श्री धूनिवाला आश्रम का सम्पूर्ण संचालन श्री छोटे दादाजी महाराज द्वारा बनाए गए नियम,
कार्यक्रम एवं न्यायलय द्वारा स्वीकृत नियमों के अनुसार बोर्ड ऑफ ट्रस्ट द्वारा किया
जाता है.
ट्रस्ट के सम्पूर्ण लेखों आय व्यय का प्रतिवर्ष विधिवत आडिट होता है.
श्री धूनिवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट खंडवा से सम्बंधित अन्य कोई ट्रस्ट, संस्था या समिति
नहीं है.