रथघर

श्री बड़े दादाजी महाराज एवं श्री छोटे दादाजी महाराज की गाडियां


फोर्ड कार



प्लीमथ कार



श्री दादाजी मंदिर परिसर में निर्मित "रथघर"में श्री बड़े दादाजी महाराज एवं श्री छोटे दादाजी महाराज के वाहनों का संग्रह किया गया है .

इन में श्री छोटे दादाजी महाराज की दो कार जिनमे की एक फोर्ड कार एवं अन्य प्लीमथ कार हैं दोनों ही गाड़ियां १९२० से १९३० में निर्मित हैं एवं श्री दादाजी के भक्तों ने उन्हें विदेश से मंगवा कर समर्पित की थीं. इन गाड़ियों में श्री छोटे दादाजी महाराज भ्रमण किया करते थे. रथघर में श्री बड़े दादाजी महाराज का रथ एवं श्री छोटे दादाजी महाराज का रथ भी रखा हुआ है जिसे भक्तों द्वारा खींचा जाता था .