श्री दादा दरबार स्थित वाटिका .
श्री दादा दरबार खंडवा में एक सुन्दर एवं सुरम्य वाटिका स्थित है जहाँ गेंदा गुलाब
आदि सुंदर फूलों के पौधे एवं फलदार पेड़ लगे हैं.
इस वाटिका में केवल सेवादार ही प्रवेश कर सकते हैं तथा वाटिका में जूते चप्पल पहन कर
जाना मना है.
श्री बड़े दादाजी तथा छोटे दादाजी की समाधि पर सेवा कार्य में केवल यहीं के फूल प्रयोग
में लाए जाते हैं.
दोनों ही समाधियों पर प्रतिदिन ताजे फूल ही चढ़ाये जाते हैं. जो इसी वाटिका से प्राप्त
किये जाते हैं