भेंट

श्री दादा दरबार खंडवा भेंट हेतु नियम

श्री छोटे दादाजी महाराज के नियम अनुसार आश्रम के लिए दान एवं चंदा मांगने की मनाही है तथापि भक्तों द्वारा स्वेच्छा एवं स्वप्रेरणा से दी गई भेंट आश्रम में स्वीकार की जाती है. जो विभिन्न सेवा कार्यों में उपयोग की जाती है.

श्री दादाजी महाराज की समाधी पर भक्तों द्वारा भोग एवं चादर अर्पित की जा सकती है

श्री दादाजी महाराज के भंडार में भक्तों द्वारा सामग्री भेंट की जा सकती है,एवं कार्यालय में संपर्क कर रसीद प्राप्त की जा सकती है.

आश्रम में श्री सत्यनारायण भगवान की कथा हवन पूजन एवं भेंट हेतु कार्यालय में संपर्क कर रसीद प्राप्त की जा सकती है

आश्रम के दो खाते निम्नानुसार हैं इन खातों में भेंट समर्पित की जा सकती है


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

खाता क्रमांक 10456588941
खाता प्रकार सेविंग
IFSC NA
MIRC कोड NA
बैंक कोड NA

बैंक ऑफ बडौदा (BOB)

खाता क्रमांक 07880100003670
खाता प्रकार सेविंग
IFSC BARB0KHANDW
MIRC कोड 450012101
बैंक कोड 012

श्री दादाजी आश्रम में किसी प्रकार के पंडा पुरोहित की व्यवस्था नहीं है भक्त स्वयं ही पूजन अर्चन कर सकते हैं इस हेतु किसी को कोई राशि न देवें