श्री दादा दरबार खंडवा में दीपावली उत्सव


1 1 1
     
1 1 1

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली उत्सव श्री दादा दरबार खंडवा में धूम धाम से मनाया गया .

इस अवसर पर दरबार एव संपूर्ण मंदिर परिसर में साफ सफाई ,रंगई पुताई एवं साज सज्जा की गयी . समस्त परिसर को सुन्दर पुष्प मालाओं से सुसज्जित किया गया.

दीपावली के दिन १५० पीपे तेल से २ हजार दीपक प्रज्ज्वलित किये गए एवं दरबार के चारो और सुन्दर आकृतियों में सजाये गए.

इस अवसर पर भारी मात्रा में मिष्ठान्न प्रसादी भी निर्मित की गयी एवं भक्तो में वितरित की गयी.तथा अभिषेक ,महा आरती एवं बड़ा हवन किया गया .

नगर एवं दूरस्थ स्थानों से भक्त जन दर्शन हेतु उपस्थित हुए एवं दादाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया.युवा वर्ग खास तौर से इस अवसर पर सेवा में प्रस्तुत हुए व सभी कार्यों में बढ़ चढ कर भाग लिया

दरबार में उत्सव के उपलक्ष्य में आतिशबाजी का भी सभी ने आनंद लिया..