श्री दादाजी धाम मुख्य मंदिर
श्री दादा दरबार खंडवा में श्री १००८ श्री बड़े दादाजी महाराज ने मार्गशीर्ष सुदी १३
दिनांक ३ दिसंबर १९३० को समाधी ली एवं श्री १००८ श्री छोटे दादाजी महाराज ने फाल्गुन
सुदी पंचमी तदनुसार दिनांक ५ फ़रवरी १९४२ को समाधी ली. यह श्री दादाजी का मूल समाधी
स्थल है .
यहाँ दोनों समाधियों पर भव्य मंदिर स्थित हैं.पहले श्री दादाजी महाराज की समाधि टीन
शेड में थी ,सन १९७२ से ट्रस्ट द्वारा विभिन्न भव्य निर्माण कार्य कराये गए जिनके पश्चात
मंदिर वर्तमान स्वरुप में है .
दोनों समाधियों पर नियमित सेवन पूजन किया जाता है एवं भक्त दर्शन लाभ प्राप्त करते
हैं. दादा दरबार २४ घंटे सभी के लिए खुला रहता है .
श्री छोटे दादाजी महाराज द्वारा निर्मित कुआँ "हरिहर सागर" भी आश्रम में स्थित है जो
कि अक्षय जल से पूर्ण रहता है.