भक्त निवास

कक्ष

शेड

श्री दादा दरबार खंडवा में बाहर से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए भक्त निवास ,धर्मशाला एवं टीन शेड का निर्माण किया गया है ,

भक्त निवास में सुसज्जित एवं सर्वसुविधा युक्त ७० कमरे नाम मात्र के व्यवस्था शुल्क पर उपलब्ध है .यात्रियों से लिया जाने वाला शुल्क यहाँ के रख रखाव पर खर्च किया जाता है .

बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों के लिए धर्मशाला,हॉल एवं टीन शेड की व्यवस्था है. टीन शेड में लॉकर व प्रसाधन की सुविधा है, दर्शनार्थी यहाँ दर्शन पूजन के पश्चात रात्रि विश्राम कर सकते हैं .यह सुविधा निशुल्क है .

सभी भक्त जनों के लिए निःशुल्क स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी की गयी है.