श्री सत्य नारायण कथा
आश्रम में श्री सत्य नारायण भगवान की कथा सामान्यतः सोमवार ,गुरुवार,शनिवार, तथा पूर्णिमा
एवं अमावस्या के अवसर पर होती है.कथा का समय सायं ६:३० बजे होता है. भक्त गण यदि चाहे
तो कार्यालय में संपर्क कर कथा करवा सकते हैं.
हवन
श्री दादा दरबार में धूनी माता में हवन किया जाता है यहाँ इस हेतु किसी प्रकार के पंडा
पुरोहित की व्यवस्था नहीं है भक्त स्वयं ही हवन कर सकते हैं
हवन हेतु हवन सामग्री ,मेवे ,नारियल आदि प्रयोग किये जाते हैं अन्य किसी जानकारी के
लिए सेवाधारी से जानकारी ली जा सकती है.