अमूल्य दर्शन

श्री बड़े दादाजी महाराज एवं श्री छोटे दादाजी महाराज की वस्तुओं का अमूल्य संग्रह


श्री दादाजी मंदिर परिसर में निर्मित "अमूल्य दर्शन "में श्री बड़े दादाजी महाराज एवं श्री छोटे दादाजी महाराज द्वारा उपयोग की गई वस्तुओं का अनुपम संग्रह किया गया है . ये सभी वस्तुएं भक्तों के दर्शन हेतु रखी गयीं हैं. भक्तगण प्रतिदिन २४ घंटे इन धरोहरों का दर्शन लाभ ले सकते हैं.

हाल ही मे अमूल्य दर्शन नए भवन मे स्थानांतरित कर दिया गया है । यह नया परिसर छोटे मंदिर के पीछे स्थित है । नया परिसर अत्यंत ही भव्य एवं सुव्यवस्थित है ।



"अमूल्य दर्शन "में रखी गयी वस्तुओं में कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं :-

श्री बड़े दादाजी महाराज का तखत ,डंडा ,ग्रामोफोन आदि

श्री छोटे दादाजी महाराज का तखत ,डंडा ,कोट ,पंखा ,टिफिन ,ग्रामोफोन आदि

ये सभी धरोहरें श्री दादाजी महाराज का भक्तों को निरंतर आशीर्वाद स्वरुप हैं.