श्री दादा दरबार गौशाला
श्री दादा दरबार खंडवा में प्रारंभ से ही एक गौशाला स्थापित की गयी .
श्री छोटे दादाजी महाराज द्वारा सदा ही गौसेवा पर जोर दिया गया.
यहाँ पर करीब २५ गाये एवं बछड़े हैं .जिनकी बड़े ही यत्न पूर्वक देखभाल की जाती है .
यहाँ गो पालन सेवा के उद्देश्य से ही किया जाता है लाभ प्राप्ति हेतु नहीं .
गौवंश हेतु विभिन्न ऋतुओं के अनुसार सुविधा जनक व्यवस्थाएं भी की जाती हैं .